राँची, झारखण्ड | अगस्त | 04, 2018 :: फ्रेंडशिप डे के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था शारदा फॉउन्डेशन की ओर से कांके रोड स्थित डी ए वी गाँधीनगर स्कूल प्रागंण में वृक्ष।रोपन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से स्कूल प्राँगण में विद्यार्थियों के साथ 11 गमले में 11 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा की पेड़ पौधे से सच्चा ओर अच्छा कोई बेस्ट फ्रेंड नही हैं। पेड़- पौधे हमारे द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाइऑक्साइड को अपने में समाहित कर उसके बदले में हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करती है, हम सबो को मिलकर पर्यावरण की रक्षा को लेकर अपने आस पास के पेड़ पौधे को संग्रक्षित करना ही हमारी पर्यावरण के प्रति सच्ची मित्रता है।इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के प्रचार्य एस के सिन्हा, राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी,के के प्रसाद, गोविन्द झा ,अजय झा समेत कई शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्तित थे।ये जानकारी गोविन्द झा ने दी।
