राँची , झारखण्ड । फरवरी | 17, 2018 :: झारखंड प्रदेश की जनता की जरूरतों को पूरा करने एवं डिजिटल इंडिया देने के लिए बीएसएनएल का सिम 31 मार्च 2018 तक फ्री दिया जाएगा ।
वैसे उपभोक्ता जो कि बीएसएनएल से पोर्ट आउट करा कर दूसरे नेटवर्क से में चले गए हैं यदि वह बीएसएनएल में वापस आते हैं तो उन्हें सिम के साथ कोई भी एक एफ आर सी करने पर 1GB डाटा मुफ्त मिलेगा
इस बात की जानकारी बीएसएनएल के के ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी ।