Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

सामाजिक एवं व्यक्तित्वा विकास की संस्था जेसीआइ, रांची द्वारा मानातु में वृक्षारोपण

रांची, झारखण्ड | जून | 05, 2020 :: सामाजिक एवं व्यक्तित्वा विकास की संस्था जेसीआइ, रांची ने मानातु में वृक्षारोपण किआ ।
अध्यक्ष अमित खोवाल ने संगठन के सदस्यों के साथ लीची, चिकू, अनार और अमरूद के पेड़ लगाए ।
साथी प्रशासन द्वारा दिए गए नियम कानून और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

अमित खोवाल ने पेड़ों के लाभों के बारे में याद दिलाया
जलवायु नियंत्रण, पक्षियों और जानवरों के लिए आवास, जैव विविधता को बनाए रखना।
फल और पत्तियां प्रदान करना जो पक्षियों, जानवरों के साथ-साथ मनुष्यों के लिए भोजन के रूप में काम करते हैं।
सभी जानते हैं कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं।

इस कार्य में समिति के प्रतीक जैन, सांकेत सरावगी, गौरव अग्रवाल, निशांत मोदी, संजय शर्मा, निखिल अग्रवाल,
मयंक अग्रवाल और कौशल मुरारका मौजूद थे ।

Leave a Reply