Breaking News Latest News झारखण्ड

आम आदमी पार्टी धनबाद जिला कार्यालय में मना  पार्टी का आठवां स्थापना दिवस

धनबाद, झारखण्ड |  नवम्बर  | 26, 2020 ::   आज दिनांक 26/11/2020 को आम आदमी पार्टी धनबाद जिला कार्यालय में पार्टी के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला संयोजक डी एन सिंह के द्वारा केक काटा गया साथ ही बहुत से लोगो ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी ही झारखंड और धनबाद में एक विकल्प के रूप में उभरेगी। मौके पर पार्टी के अन्य नेताओ ने भी सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दिया और केक खिला के अभिनन्दन किया।मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया सचिव भास्कर सुमन,जिला मीडिया प्रभारी शोभन बनर्जी,अनंत कुमार,अयूब खान,सलाउद्दीन,सद्दाम,विकाश,संजीव एवं अन्य मौजूद थे

Leave a Reply