दिल्ली | जून | 05, 2020 :: शाहदरा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कड़कड़डूमा कोर्ट, दिल्ली एवं दी आर्ट ऑफ़ फोटोग्राफी संस्था के सौजन्य से श्रीमती राज बाला जी और श्रीमती सोनिया संत जी – पेरा विधिक स्वयंसेविकाओ ने ज़रूरतमंद लोगों को दिल्ली के कस्तूरबा नगर चौक के पास पच्चास दर्ज़न केले बाटें।
श्रीमती राज बाला जी के तरफ से पच्चास दर्जन केलों का सहयोग रहा।
दी आर्ट ऑफ़ फोटोग्राफी संस्था के ट्रस्टी श्री अर्पित गुप्ता एवं श्रीमती सीमा गुप्ता ने केले बाटने में मदद की।
इस दौरान सोशल डिस्टन्सिंग, हैंड सैनीटाइज़ेशन और उस तमाम सावधानियों का पालन किया गया। वहां पे लोगों को शाहदरा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण निःशुक्ल सहायता के बारे में बताया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता जी की अहम् भूमिका रही।
