राची,झारखण्ड | मार्च | 17,2023 ::
सूर्या फाउण्डेशन एवं विद्या भारती के संयुक्त तत्वाधान में व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ
राँची के कुदलुम स्थित श्रीकृष्ण चंद्र गाँधी शैक्षिक नगर के
प्रशिक्षण विद्यालय में 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास आयोजन
महान वे होते हैं जो अपने अंदर के छिपी प्रतिभाओं को जागृत कर पांचों कोषों का विकास करते हैं।
हमारे महापुरुषों ने भी अपने अंदर के पांचों कोषों का विकास कर समाज एवम राष्ट्र का मार्गदर्शन किया।
उक्त बातें विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री ब्रह्मा जी राव एवं सूर्या फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन हेमंत शर्मा ने संयुक्त रूप से 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास वर्ग के उद्घाटन सत्र में संयुक्त रूप से कहीं।
इस अवसर पर श्री राव ने कहा कि हम युवाओं को अपने देश के महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए जो हमारे आदर्श हैं।
उनके आदर्शों पर चलकर ही हमारा देश आगे बढ़ सकता है।
उन्होंने युवाओं के कौशल विकास पर भी जोर दिया और कहा कि जो जीवन में सीखें वह समाज के लिए उपयोगी होना चाहिए।
सूर्या फाउण्डेशन के वाइस चेयरमैन हेमंत शर्मा ने कहा कि यह शिविर सच्चे अर्थों में व्यक्ति के भीतर की छिपी हुई प्रतिभाओं के जागरण का शिविर है।
एक साथ रहना, खाना, कार्यक्रम करना यह सभी गतिविध्यिाँ हमें ग्रुप में काम करने की आदत को बढ़ाती है।
इस शिविर में व्यक्तित्व विकास के संपूर्ण आयाम पंचमुखी शिक्षा को आधार माना गया है।
जिसमें शारीरिक, बौद्धिक, नैतिक, आध्यात्मिक एवं व्यवहारिक विकास को केन्द्र में रखकर शिविर की सभी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
युवाओं की रोचकता इस शिविर में बढ़ाने हेतु योग, प्राणायाम, ध्यान, फौजी ट्रेनिंग, विभिन्न खेल, कक्षाएँ, क्राप्टिंग, भारतीय संस्कृति दर्शन के साथ-साथ मैनेजमेंट के विभिन्न स
ज्ञात हो कि सूर्या फाउण्डेशन द्वारा देशभर में युवाओं के गुणों के विकास के लिए व्यक्तित्व विकास शिविरों की योजना बनी है।
जिसकी शुरुआत दिनांक 16 मार्च को झारखण्ड के राँची के कुदलुम स्थित श्रीकृष्ण चंद्र गाँधी शैक्षिक नगर के प्रशिक्षण विद्यालय से हुई है।
ज्ञात हो कि सूर्य फाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2023 में देशभर मे 6 शिविरों की योजना बनी है जिसमें 800 से ज्यादा युवा इन शिविरों से लाभान्वित होंगे।
यह शिविर विद्या विकास समिति झारखण्ड एवं सूर्या फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधन में चलाया जा रहा है।
शिविर में 30 स्थानों के165 विद्यार्थी भैया बहन हिस्सा ले रहे हैं।
इस शिविर का सफल संचालन में विद्या भारती झारखंड के विभाग निरीक्षक नीरज कुमार सूर्या फाउंडेशन के प्रशिक्षक एवं विद्या भारती के सहयोग कर रहे हैं।