Breaking News Latest News झारखण्ड

बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा चौथे झारखंड इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर लॉन्चिंग 

 

बोकारो, झारखंड   | मार्च  | 17, 2023 ::  दिनांक 17 मार्च 2023: बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा चौथे झारखंड इमेजिंग एक्सपो का आज पोस्टर लॉन्चिंग का कार्यक्रम सेक्टर 5, पुस्तकालय मैदान में हुआ|

झारखंड का सबसे बड़ा फोटो फेयर 6 से 8 अप्रैल 2023 को खेलगांव, रांची में होने वाला है ।

जिसमें बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष, जयंत कुमार ने बताया कि झारखंड डिस्ट्रिक्ट के तमाम फोटोग्राफर 6 से 8 अप्रैल 2023 को रांची के खेल गांव में शिरकत करेंगे |

संस्था के सचिव उमेश भाई ने बताया कि झारखंड के फोटोग्राफर टेक्नोलॉजी के मामले में अन्य राज्य से पीछे ना रहे, इसलिए झारखंड के फोटोग्राफर के लिए इस प्रकार का आयोजन होना जरूरी है l

चौथे झारखंड इमेजिंग एक्सपो में लगभग 10 से 12 हजार फोटोग्राफर और झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल,उड़ीसा,पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, आदि राज्यों से फोटोग्राफर के आने का उम्मीद है|

चौथे झारखंड इमेजिंग एक्सपो का आकर्षण बिंदु
1.दैनिक फोटोग्राफी कार्यशाला
2. फ्री कैमरा चेक अप
3. दैनिक फैशन शो
4. फ्री कैमरा चेक अप
5. प्रतिदिन नि:शुल्क बस सेवा राँची स्टेशन एवं बस स्टॉप से ​​कार्यक्रम स्थल तक।
6. झारखंड इमेजिंग एक्सपो फैशन वीक 2023
7. फोटोग्राफी प्रतियोगिता

इस एक्सपो का उद्घाटन माननीय झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर कमलों के द्वारा किया जाएगा
झारखंड फोटोग्राफीक एसोसिएशन सेंट्रल के तमाम पदाअधिकारी एवं रांची के वरीय फोटोग्राफर रांची जेपीएफ अध्यक्ष शिव राम गुप्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
जेपीएसी द्वारा आयोजित चौथा फोटो वीडियो एक्सपो फोटोग्राफरों के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा । उन्होंने जीपीएसी का तारीफ करते हुए कहा कि फोटोग्राफरों का इस संगठन ने फोटोग्राफरों को एक सूत्र व एक मंच पर लाकर बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा फोटोग्राफी एक ऐसा हुनर है जो बगैर शब्दों की कहानी तस्वीर के माध्यम से बताता है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले जयंत कुमार ,हिमांशु ,उमेश कुमार ,गुफरान आलम संजय कुमार, श्रीकांत सिंह, नवरत्न रजवार, सोहेल अंसारी ,परवेज खान अर्जुन कुमार, सोनू ,सुनील ,सुजीत ,उपेंद्र जी ,गब्बर भाई ,नीरज कुमार ,संतोष कुमार, शमिम, निरंजन कुमार, श्याम कुमार, प्रताप, वीरेंद्र कुमार, कुणाल, राजकुमार राव, आदि

 

Leave a Reply