Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय विदेश

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्र नेपाल में लहरायेंगे अपनी चित्रकला का परचम

रांची, झारखण्ड ।  जुलाई | 11, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स रांची के पांच छात्रों की पेंटिंग्स का चयन 25 से 30 जुलाई तक काठमांडू नेपाल में होने वाले “द ब्लिस (The Bliss)“ अंतरास्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में हुआ है | इस प्रदर्शनी में विश्व भर से चित्रकारों की चयनित पेटिंग्स को प्रदर्शित किये जायेंगे  | ज्ञात हो की कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स ने कला शिक्षक संस्थाक धनंजय कुमार की पेंटिंग का भी प्रोफेशनल वर्ग में हुआ है | संस्था के लिए ये दोहरे गर्व का पल है | इस प्रदर्शनी सुस्मिता मंडल की ऐक्रेलिक कलर में बनायीं हुई में “कलर्स ऑफ़ लाइफ”, पियूष रंजन के ऐक्रेलिक कलर में बनायीं हुई “रिदम ऑफ़ लव”, श्रिस्टी राज द्वारा वाटर कलर में बनाई हुवी “अंडर द सी “ आयेशा अहमद द्वारा वाटर कलर में बनायीं हूई “बुद्धा इन पीस” एवं विकास कुमार के द्वारा ऐक्रेलिक कलर में बनाई हवी “बुद्धा” का चयन हुआ है | इस प्रदर्शनी में विश्व भर से चित्रकारों की चयनित पेटिंग्स को प्रदर्शित किये जायेंगे | इस अवसर पर छात्रों को संस्था के ओरे से बधाई देते हूवे धनंजय कुमार ने कहा की इस तरह के अंतरास्ट्रीय प्रदर्शनी में संस्था ने पांच चित्रकारों का अपनी जगह बना पाना अपने आप में गर्व की बात है | इस तरह में अवसरों से कलाकरों का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही साथ विश्व भर के कलाकारों के साथ काम करने और उनसे बहोत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है | सभी छात्रों ने अपने सफलता का श्रेय अपने अभिभवकों और शिक्षकों को दिया | सुष्मिता ने बताया की उन्होंने शादी के बाद कला की शिक्षा लेना प्रारंभ की और उनके पति मानस मंडल जी ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया जिसका फल आज ये है की आज वो अपनी पहचान पा रही है | बरवी कक्षा का छात्र पियूष रंजन ने बताया की कला में उनकी रूचि बचपन से है और आगे भी कला के क्षेत्र में वो आगे शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं | संस्था में 6 वर्षों से शिक्षा ग्रहण कर रही चित्र विशारद की छात्र श्रिस्टी राज ने अपनी सफलता के श्रेय अपनी माता पिता एवं गुरु को दिया | आयेशा ने बताया की वो कला में रूचि रखती है एवं अपनी इस सफलता से वो काफी खुश है | विकास कुमार ने बताया की कलाकृति संस्था के द्वारा उन्हें स्कॉलरशिप दिया गया है वो अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के मानते है | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक धनंजय कुमार ने दी |

Leave a Reply