जुलाई | 11, 2018 :: अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव राड रील -2018 में कड़े संघर्ष में भारतीय फिल्म ईविल पेटींग ने पिछले सप्ताह में18वें से बढकर 7वे स्थान पर पहूंच कर रिकॉर्ड कायम किया है। इस कड़ी चुनौती मे भारतीय फिल्म को भारी जनसर्मथन मिल रहा है।
फिल्म के निर्माता -निर्देशक अक्षय राठी ने बताया कि राड रील -2018 फिल्मोत्सव मे दुनिया भर से 375 लघु फिल्मों का चयन किया गया है।फिलहाल डेनियल यू वी द्वारा निर्देशित माय वियतनाम नामक लघु फिल्म लगातार पहला स्थान बनाये हुए है। जबकि दूसरे स्थान पर जबकि दूसरे स्थान पर अमेरिकन फिल्म लास्ट सॉन्ग है रशियन फिल्म न्यूज़ लाइफ बनी हुई जबकि चौथे क्रम में जस्ट ए डेट ईटालियन फिल्म है।पांचवे पायदान पर रशियन फिल्म कैन आई स्मोक बनी हुई है तथा छठा स्थान अमेरिकन फिल्म अवेकन ने पाया है।
अक्षय राठी ने दावा किया है अक्षय राठी ने दावा किया है की दुनिया भर से हो रही वोटिंग से उनकी स्थिति में लगातार सुधार आया है उनकी फिल्म
अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव राड रील 2018 में कड़े संघर्ष में भारतीय फिल्म ईविल पेटींग ने पिछले सप्ताह में18वें से बढकर 7वे स्थान पर पहूंच कर रिकॉर्ड कायम किया है। इस कड़ी चुनौती मे भारतीय फिल्म को भारी जनसर्मथन मिल रहा है।
फिल्म के निर्माता -निर्देशक अक्षय राठी ने बताया कि राड रील -2018 फिल्मोत्सव मे दुनिया भर से 375 लघु फिल्मों का चयन किया गया है।फिलहाल डेनियल यू वी द्वारा निर्देशित माय वियतनाम नामक लघु फिल्म लगातार पहला स्थान बनाये हुए है। जबकि दूसरे स्थान पर जबकि दूसरे स्थान पर अमेरिकन फिल्म लास्ट सॉन्ग है रशियन फिल्म न्यूज़ लाइफ बनी हुई जबकि चौथे क्रम में जस्ट ए डेट ईटालियन फिल्म है।पांचवे पायदान पर रशियन फिल्म कैन आई स्मोक बनी हुई है तथा छठा स्थान अमेरिकन फिल्म अवेकन ने पाया है।
अक्षय राठी ने दावा किया है अक्षय राठी ने दावा किया है की दुनिया भर से हो रही वोटिंग से उनकी स्थिति में लगातार सुधार आया है उनकी फिल्म ईविल पेटींग दूनिया भर की फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही हैं है।अगले कुछ दिनों मे उनकी फिल्म प्रथम पांच कीश्रेणी में अपना स्थान बना लेगी।उन्होंने देशवाशियों द्वारा वोट के रुप मे स्नेह, सहयोग और सर्मथन के लिये आभार व्यक्त किया .
वोट करने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.rode.com/myrodereel/watch/entry/5062