राँची, झारखण्ड । जनवरी | 03, 2018 :: लालू यादव सहित 16 दोषियों को कल सुनाई जाएगी सजा सीबीआई कोर्ट ने तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद और मनोज झा को कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया है। लालू यादव होटवार स्थित जेल के लिए रवाना हो गए ,भारी सुरक्षा के बीच उनको ले गए । कोर्ट परिसर के बाहर समर्थकों के हुजुम उमड़ा है। किसी को आज कोर्ट परिसर के अंदर नही आने दिया गया था। राँची पुलिस ने सुरक्षा का व्यपाक इंतजाम किए थे |
