Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

झारखंड कला जतरा मे बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता :: 55 स्कूल के 450 बच्चों ले लिया हिस्सा

राची, झारखण्ड | जून | 14, 2023 ::

संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा “झारखण्ड कला जतरा” – फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी के अंतर्गत स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स, काली मंदिर रोड डोरंडा में किया गया l पेंटिंग प्रतियोगिता मे रांची के 55 स्कूलों के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया l प्रतियोगिता का थीम झारखंड की कला , संस्कृति और पर्यटन दिया गया था l जहां बच्चों ने एक से एक बढ़ कर चित्रकारी की l प्रतियोगिता तीन श्रेणियों मे विभाजित थी l प्रतियोगिता ने निर्णायक कर रूप में चित्रकार ज़ाकिर शाह एवं हर्षिता उपस्थित थे l इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी के लिए जवाहर विद्या मंदिर स्कूल को शील्ड देकर सम्मानित किया गया l प्रतियोगिता में ग्रुप ए मे जेवीएम श्यामली की प्राणिका पूर्वी पूर्वी ,ग्रुप बी मे टेन्डर हार्ट स्कूल के श्रेयांस विश्वकर्मा और ग्रुप सी में टेन्डर हार्ट स्कूल की ही जेनेलिया सांगा को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया l इस अवसर पर विवान शौर्य के द्वारा बिरसा मुंडा की प्रस्तुति दी गई l इस अवसर पर आयोजित कला जतरा चित्रकला प्रदर्शनी का बच्चों और अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया लु प्रदर्शित किया गया है l कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के छात्रों द्वारा बनाई चित्रों की इस प्रदर्शनी में झारखंड संस्कृति एवं कला की झलक देखते ही बन रही है l इस प्रदर्शनी में डेढ़ सौ से भी ज्यादा कलाकारों कि लगभग 500 से ऊपर पेंटिंग डेढ़ सौ फीट के आर्ट गैलरी में सड़क के किनारे प्रदर्शित की गई है l प्रदर्शनी में डोकरा आर्ट, क्ले मॉडलिंग एंड कास्टिंग, मूर्तिकला, झारखंड की लोक चित्रकला सोहराय, जादू पटिया, कोहबर, पाटकर चित्रों को प्रदर्शित किया गया है | यह कार्यक्रम संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है | आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अजय कुमार , रजनी कुमारी, हर्ष, आरती, रिचा , मनस्वी, शिखा, सुरुचि , सूरज , आयुष, राज , आदि ने सहयोग किया l

Leave a Reply