रांची, झारखण्ड । मई | 13, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा रविवार 13 मई 2018 को डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में मदर्स डे का आयोजन किया गया | इस अवसर 200 से ऊपर माताओं ने भाग लिया | इस अवसर पर माताओं के लिए बिभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिसमे सभी माताओं ने अपने बच्चों के साथ मिल कर भाग लिया | मोस्ट क्रिएटिव मदर के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | माताओं ने अपने चित्र के माध्यम से अपने बच्चों को लेके उनके क्या सपने हैं को उकेरा | दुसरे प्रतियोगिता में सुपर मदर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बेस्ट ड्रेस्ड, डांसिंग दिवा, सिंगिंग दिवा मदर का भी चयन किया गया | इस अवसर पर सभी माताओं ने रैंप पर चल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मंगवाया | बहोत से माताओं ने अपनी अपनी नृत्य कला संगीत कला का भी प्रदर्शन कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया एवं के भी प्रदर्शन किया | अस्पसिया सलून एंड स्पा के ओरे से महिलाओं को ग्रीष्म मौसम से सम्बंधित ब्यूटी टिप्स दी गयी | एनीज क्लोसेट बुटीक के तरफ से फैशन शो का भी आयोजन किया गया |
मुख्य अतिथि के रूप झारखण्ड की जानीमानी फैशन डिज़ाइनर एवं महिला उद्दमी श्रीमती जबीन फातिमा उपस्थित थीं | विशिस्ट अतिथि के रूप में एय क्लास यूनिफार्म के डायरेक्टर रोहन सूद , अस्पसिया से अभिषेक कुमार एवं डॉटफिश से शशिकांत जी उपस्थित थें | इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने कहा की बच्चों को अपनी जन्ननी माँ को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए | माताएं अपना सबकुछ त्याग कर भी अपने बच्चों को एक मुकाम तक ले के जाती है हम सब को अपनी माँ के सपनो को साकार करने के लिए अपना जीवन निछावर कर देना चाहिये| इस अवसर पर सभी बच्चों ने अपने अपने माताओं को एक ग्रीटिंग कार्ड्स बना के दिया जिसपे सबने अपना प्यार भरा सन्देश भी दिया | इस उपलक्ष पर सभी विजेताओं को कार्यक्रम के प्रायोजकों के द्वारा पुरस्कृत किया गया | प्रायोजकों में एनीज क्लोसेट, एय क्लास स्कूल यूनिफार्म , अस्पसिया सलून एंड स्पा , पूजा टेंट सर्विस, डॉटफिश एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, आदि का सहयोग रहा |
सुस्मिता मण्डल सुपर मौम ओवरआल की विजेता रहीं, क्रिएटिव मदर की विजेता रहीं डिंपल चौधरी , वहीँ बेस्ट ड्रेस्ड मदर का पुरुस्कार पल्लवी सिन्हा, हर्षिता वैभव को डांसिंग मदर दिवा का पुरस्कार एवं नम्रता सिंह सिंगिंग दिवा का पुरुस्कार दिया गया | सभी विजेताओं को क्राउन पहनाया गया एवं कार्यक्रम के प्रयोजक एनी कोल्सेट की ओरे से डिज़ाइनर ड्रेस दी गयी एवं एय क्लास स्कूल उनिफोर्म्स के तरफ से पुरस्कृत किया गया |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की उपनिदेशक रजनी कुमारी, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि शंकर गुप्ता एवं कला शिक्षिका सीमा प्रकाश, रूबी, आरती, कोमल, एवं हर्षिता, हर्ष, विकास, अनिकेत एवं पियूष आदि का सहयोग रहा |