Breaking News

ऑरेंज एक्सपो 2023 इंटनेशनल ट्रेड फेयर का समापन

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 10, 2023 :: रेडियो ऑरेंज एंड भुटानी इंफ़्रा प्रस्तुत ऑरेंज एक्सपो 2023 इंटनेशनल ट्रेड फेयर  रांची के दस दिवसीय शानदार समापन हुआ, मौके पर मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ और जॉइंट कमिश्नर ट्रांसपोर्ट प्रदीप कुमार अतिथि के रूप में मौजूद थे।
मोरहाबादी मैदान पर आयोजित ऑरेंज एक्सपो में रांची  के आम जनता भारी संख्या में एक्सपो का मजा लेने के लिए आई।
युवाओं ने अपने धमाके दार  परफॉर्मेंस से चार चाँद लगा दिए. एक्सपो के दस  दिन लोगो ने सुबह से ही ऑरेंज एक्सपो एंड इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आने को शुरवात की. शाम को भारी तादाद में  लोगों  एक्सपो में लगे ऑटोमोबाइल, रियलइस्टेट, एफएमसीजी, लाइफस्टाइल एंड फ़ूड स्टॉल को विजिट करते हुवे  शॉपिंग करने का  आनंद लिया.
इस एक्सपो में  लगे एम्यूज़मेंट झोन में बच्चो का ताँता लगा है.
ऑरेंज एक्सपो में  रांची के लोगों के लिए शॉपिंग और मनोरंजन खूब किया है. इसलिए लोंगो ने ज्यादा से ज्यादा तादाद में इस आयोजन का लाभ लिया और लकी ड्रॉ के जरिये लाखों के इनाम जितने का मौका पाए..
समापन समारोह में सभी स्टॉल धारी और जिन्होंने भी एक्सपो की सफलता में सहयोग किया उन्हें सम्मानित किया गया। ऑरेंज एक्सपो एंड इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के सफलता केलिए अभिजीत रियेलेटर्स एंड इंफ्रावेंचर प्रायवेट लिमिटेड,भूटानी इंफ़्रा, जक्ववार बाथ एंड लाइट फिटिंग , गैलेक्सी सोलार, बी एंड बी एंटरप्राइजेस, तुविस, श्रीराम स्टील, जे.एस.पि.सी.बी. नेशनल हेल्थ मिशन , आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, सड़क सुरक्षा विभाग झारखण्ड सरकार, केम्पटी, बर्लिन जनरल हॉस्पिटल डायग्नोस्टिक एंड डे केयर, का प्रमुख सहकार्य प्राप्त हुवा।

Leave a Reply