Online painting competition, the corona warriors started
Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

“द कोरोना वारियर्स” ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता शुरू : घर बैठे जीत सकते है आकर्षक पुरस्कार

Online painting competition, the corona warriors started

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 08, 2020 :: कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के द्वारा कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता फ़ैलाने एवं लॉक डाउन के समय में घर बैठे बच्चों को एक मंच प्रदान करने हेतु “दा कोरोना वारियर्स” नामक राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है |
आज कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के सचिव धनंजय कुमार एवं अन्य ने इस प्रतियोगिता का पोस्टर का विमोचन किया |

इस प्रतियोगिता में किसी भी कक्षा के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं | इस प्रतियोगिता में अलग अलग वर्गों में कोई भी स्कूल, कॉलेज के छात्र एवं पेशेवर चित्रकार भी भाग ले सकते हैं|
सभी प्रतिभागियों को “कोरोना से सम्बंधित विषय पर चित्रकारी करनी है |
प्रतिभागी किसी भी माध्यम (रंगों) को इस्तेमाल कर उपयुक्त विषय पर चित्रकारी कर सकते है |
पेंटिंग की तस्वीर खींच कर www.kalakritisoa.com वेबसाइट पर अपने विवरण के साथ अपलोड कर सकते हैं |
इस प्रतियोगिता में सम्मलित होने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है |

प्रत्येक ग्रुप में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही साथ छात्रवृति भी जीतने का अवसर मिलेगा |
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रभागिता प्रमाणपत्र डिजिटल स्वरुप में प्रदान की जाएगी |
प्रतियोगिता के विस्तृत जानकारी एवं नियम वेबसाइट पर उपलब्ध है |
इस प्रतियोगिता में विजयी चित्रों की ऑनलाइन प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी |
प्रतियोगिता शुल्क को कोरोना महामारी के समय जरुरतमंदों एवं गरीब लोगों की मदद की जाएगी |

Online painting competition, the corona warriors started

आज कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के डोरंडा सेण्टर में प्रतियोगिता के पोस्टर विमोचन के अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर एवं युवा चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की उनकी संस्था ने लोगों को कोरोना महामारी हेतु जागरूकता लेन और बच्चों में सृजनात्मकता के साथ ही घर पर रहकर अध्ययन और लॉकडाउन के स्ट्रेस दूर करने के उद्देश्य से छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
कोरोना महामारी हेतु बच्चों को जागरूक करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया है |
इस अवसर पर संस्था की सचिव रजनी कुमारी, शिक्षिका हर्ष, हर्षिता उपस्थित थें |

Leave a Reply