रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 08, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 8 अप्रैल 2020 को श्री हनुमान जयन्ती अत्यन्त श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मनाया गया ।
लोक डाउन के कारण मन्दिर परिसर में भक्तों का प्रवेश वर्जित रहा ।
प्रातः मन्दिर के पुजारियों द्वारा रजत सिंघासन पर विराजमान बजरंगबली को नवीन वस्त्र पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया ।
विभिन्न रंगों के फूलों से हनुमान जी का मन मोहक श्रृंगार किया गया ।
प्रातः आरती के पश्चात पं.राजेश नई शर्मा द्वारा सुन्दरकाण्ड का सस्वर वाचन किया गया ।
मानव जाति पर आये विश्वव्यापी कोरोना संकट से पार दिलाने के लिए संकट मोचन हनुमानजी की विशेष आराधना की गई ।
श्री हनुमान जी के चरणों मे हनुमान चालीसा – बजरंग बाण इत्यादि संकट मोचक पाठ द्वारा सम्पूर्ण विश्व को वर्तामान कोरोना संकट को दूर भगाने के लिए विशेष आराधना की गई ।
श्री हनुमान जयन्ती के पावन अवसर पर मन्दिर के रसोई ग्रह में ही बनाये गए प्रसाद के अलावा फल मेवा व दूध का भोग अर्पित किया गया ।
श्यान आरती के साथ मन्दिर के पट बन्द किये गए ।