रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 23, 2021 : पिछले 4 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चौथे चरण( जिफा) को इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में रेडियो खांची,पत्रकारिता व जनसंचार विभाग ,रांची विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रांची में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषि प्रकाश मिश्र ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए, इस वर्ष ऑड्रे हाउस, मेयर्स रोड रांची में दिनांक 29 और 30 अक्टूबर को 24 देशों से प्राप्त प्रवृष्टियों की 152 फिल्मों में से ज्यूरी कमेटी द्वारा चुनी गई ,75 फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा । जूरी प्रमुख के रूप में डॉ अजय मलकानी, डॉ अनिल ठाकुर सुमन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय जूरी सदस्यों में अमेरिका की डॉ रानू सिन्हा ,कृपा रंजन प्रसाद, मुकेश मोदी तथा बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अमित अग्रवाल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर को पुरस्कार समारोह सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन संध्या 6:30 बजे से आर्यभट्ट ऑडिटोरियम, रांची में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे । मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर ,अभिनेत्री पूनम ढिल्लन के साथ-साथ जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, राकेश बेदी, लोक गायिका राधा श्रीवास्तव ,टीवी कलाकार दीपिका सिंह, पंजाबी फिल्म अभिनेत्री शिवानी शर्मा एवं कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल और अभिनेत्रियां उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सुनील सिंह बादल व कार्यक्रम प्रमुख आकाश सिन्हा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि दिनांक 29 अक्टूबर को राज्य के कला व संस्कृति खेल पर्यटन एवं युवा कार्य मंत्री श्री हफिजुल हसन मुख्य अतिथि के रूप में महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, जिसका मुख्य थीम *आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव* होगा ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची के सांसद संजय सेठ के साथ-साथ झामुमो महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ महुआ माजी एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा आयोजन समिति के संरक्षक हरिनारायण सिंह,अजय वर्मा और पूर्व सांसद ब्रज मोहन राम उपस्थित रहेंगे। साथ ही पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ,पद्मश्री मुकुंद नायक , पद्म श्री चंद्र प्रकाश देवाल, प्रख्यात राजस्थानी कवि एवं विश्व विख्यात शिक्षाविद डॉ महेंद्र दान देता विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । हाउस के दो दिवसीय कार्यक्रम में अभिनय कार्यशाला, देशभक्ति गीतांजलि, देशभक्ति चित्रांकन प्रदर्शनी के साथ-साथ प्रख्यात नाट्य प्रशिक्षक राजीव सिन्हा एवं अजय मलकानी के देशभक्ति नाटकों का प्रदर्शन भी होगा ।उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए कला और संस्कृति विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की चित्र गाथा , पिछले 5 वर्षों में देश व राज्य के विकास की प्रदर्शनी इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन के तत्वावधान में लगाई जाएगी ।चतुर्थ झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ऑनलाइन भाग लेने वाले देशों में अमेरिका ,जापान रूस बुलगारिआ ,इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, इटली, श्रीलंका ,कोसोवो, बांग्लादेश, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, इजराइल, कनाडा आदि प्रमुख हैं। इन देशों की फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड की 22 लघु, फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के प्रदर्शन के साथ-साथ झारखंड पर्यटन की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ दोनों वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त व्यक्ति ही तीनों दिनों के कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के साथ प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे । प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों में डॉ आरिफ नासिर बट, के यू कबीर, अनिल सिंह मथान ,अनिल कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के आनंद जालान, सुमित सचदेवा, डॉ तनवीर अहमद , अजय राय, पंकज कुमार ,आईटी प्रमुख कुंदन कुमार मिश्रा ,रथिन भद्र ,राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन स्टार्ट अप एसोसिएशन उपस्थित थे ।