राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 13, 2018 :: सामाजिक संस्था शारदा फॉउन्डेशन ने आँचल शिशु आश्रम में संवेदना कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विद्यर्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया जैसे चित्रकला,शिक्षण,गायन ,खेल प्रतियोगिता भी कराये ।इसे बच्चो का शारीरिक एवं मानशिक विकास होता है ।इस अवसर पर पठन पठान में किसी भी होने वाले दिक्कतों को समझा ओर कॉउंसलिंग किया गया।मोके पर बच्चो को खेल खेल में पढ़ाई करने की सलाह दी गई।इस अवसर पर कॉपी,पेन्सिल,कट्टर,रब्बर,पेंन, पुस्तक,आदि कई शिक्षण सामग्री एवं फल ,टॉफी, बिस्किट भोजन सामग्री
वितरित किये गए।इस अवसर पर राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी,शुशील कुमार,चन्द्रमती ,रोहन,कोमल इत्यादि उपस्थित थे।ये जानकारी निल कमाल झा ने दी।