Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

आर सी एल क्रिकेट टूर्नामेंट :: शारदा फ़ाउंडेशन बना विजेता

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 15, 2019 :: आर सी एल सीजन 1 के फाइनल मुक़ाबले में जेसीआई रांची को 61 रनो से हरा कर शारदा फाउंडेशन ने RCL का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में कुल १२ टीमों ने भाग लिया था जिसमे भावलपुरी पंजाबी समाज , बीएनआई रांची , डोकश , आर्किटेक्ट एसोसिएशन , जैन युवा जाग्रति , जेसीआई रांची , जेसीआई रांची निओ , कंप्यूटर एसोसिएशन , माहेश्वरी मावेरिक्स , मारवाड़ी युवा मंच , राउंड टेबल और शारदा फाउंडेशन थे।

शारदा फाउंडेशन को विनर में 51000 रूपए इनाम के रूप में मिले साथ में रनर उप टीम जे सी आई रांची को 21000 मिले।

लीग मैचेस के मैन ऑफ़ दी मैच
मैच १ – मोहित वर्मा
मैच २ – रौनक जैन
मैच ३ – हर्षित चितलंगिआ
मैच ४ – कशिश नागपाल
मैच ५ – संजय शर्मा
मैच ६ – तरन वर्मा
मैच ७ – रौनक चौधरी
मैच ८ – अंकित शारदा
मैच ९ – मोहित कुमार
मैच १० – आकाश
मैच ११ – मोनू कुमार
मैच १२ – विक्रम साबू
सेमीफिआल १ – संजय शर्मा
सेमीफइनल २ – विक्रम कुमार
फाइनल -पंकज कुमार सिंह

मैन ऑफ़ दी सीरीज – संजय शर्मा (जेसीआई रांची )
बेस्ट बैट्समैन – रौनक जैन (जैन युवा जाग्रति )
बेस्ट बॉलर – चंद्रमणि सिंह (शारदा फाउंडेशन )

इस आयोजन के मुख्य स्पोंसर्स –
प्रिंसिपल पार्टनर – हिलटॉप मोटर्स
ट्रॉफी पार्टनर – कैप्टैन टीम टीएम्टी
कैमरा पार्टनर – बगला सिक्योरिटी सोलूशन्स
अद्वेर्तिसेमेन्ट स्पोंसर्स – पीएम्पीके , प्रिंसोलिने , महिंद्रा जेनसेट , पटेल एसोसिएट्स , अनीश इंटरप्राइजेज , स्टीलमाच , द्वरिकादिश वस्त्रालय , रॉलिक , आर्पित लेमिनेट्स , टीएमपी मसाला , आदि थे।

इस कार्यक्रम का सञ्चालन अभिनव मंत्री , निखिल मोदी , सौरभ जालान ने किया।

इस कार्यक्रम में उपस्तिथ जेसीआई राँची के अध्यक्ष राकेश जैन , सौरभ सह , अभिनव मंत्री , निखिल मोदी , प्रतीक जैन , अमित खोवाल , मयंक अग्रवाल , सौरभ जालान , दीपक अग्रवाल , नारायण मूरारका , अनिल अग्रवाल , मोहित वर्मा , रवि अग्रवाल , गौरव अग्रवाल , नीरज पोद्दर , विक्रम चौधरी एवं कई अन्य संस्थाए के सदस्यों मौजूद थे ।

Leave a Reply