रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 13, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 13 अगस्त 2018, दिन गुरुवार
मेष- दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में उन्नती होगी, आत्म विशवास में बृद्धि होगी, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें
बिमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, शांती नीति से शत्रु पर बिजय प्राप्त किया जा सकता है।
वृष- चालाकी से पैसे की वसूली होगी, शुभ कार्य के पाछे धन ब्यय होंगे, भाईयों के बीच के मतभेद से
प्रतिद्वंद्वी लाभ उठायेंगे ईससे बचें, आयुष्य लाभ मिलेगा, निर्माण कार्य में प्रगती आयेगी।
मिथुन- अध्ययन के क्षेत्र में उन्नती होगी, लाभ एवं आय में बृद्धि होगी, मन प्रफुल्लित रहेगा, दैनिक ब्यवसाय
के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, अनायास जमा रकम खर्च हो जायेंगे।
कर्क- मकान जमीन के मामले में लाभ मिलेगा, पिता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, आत्मविशवास में कमी रहेगी,
सम्मानपूर्वक धन की प्रप्ति होगी, मकान जमीन के कार्य में अडचनों का सामना करना पडेगा, संतान
की उन्नती होगी।
सिंह- धार्मिक यात्रा के योग बनते हैं, भाईयों के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा, यश सम्मान की प्रप्ति होगी,
बुद्धि योग से धनागम के मार्ग खुलते हैं, मन में शांती का अनुभव करेंगे।
कन्या- आयुष्य लाभ मिलेगा, कुटुंब का सुख प्राप्त होगा, बुद्धियोग से रुके कार्य में प्रगती आयेगी, दुर्घटना
के योग बनते हैं, नौकरी में पदोन्नती के भी योग बनते हैं, धन का आगमन जिस गति से होगी उसी
गति से खर्च भी हो जायेंगे।
तुला- दाम्पत्य जीवन में प्रेम सामंजस्य बना रहेगा, दिनचर्या मस्त रहेगा, शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय
होंगे, अप्रत्याशित लाभ प्राप्ति की आशा की जा सकती है, दाम्पत्य जीवन में तनाव की स्थिती बनती
है।
बृषिचक- शत्रु के आतंक से छुटकारा मिलेगा, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, स्वास्थ्य में गडबडी के
योग बनते हैं, अनावशयक खर्च से बचने की चेष्टा करें, आय के नये श्रोत खुलने के योग हैं।
धनु- संतान सुख मिलेगा, किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, मन में शांती एवं आध्यात्मिकता का भाव
रहेगा, दाम्पत्य जीवन में प्रसन्नता एवं सौहार्द्र का भाव रहेगा, चोट चपेट से सावघान रहें।
मकर- माता के स्वास्थ्य में सुधार होंगे, कर्म क्षेत्र में उन्नती के अवसर हैं, पत्नी के स्वास्थ्य बाधा के योग
बनते हैं ध्यान दें, पैत्रिक संपती का लाभ प्राप्त होगा, भाग्योन्नती के भी अवसर हैं लाभ उठावें।
कुंभ- पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती के अवसर हैं, रोजगार के क्षेत्र में बिशेष लाभ मिलेगा,
संपती का भी लाभ संभव है, शत्रु हानी पंहुचाने की चेष्टा करेगा सावधान रहें।
मीन- निवेष के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, अचल संपती के क्षेत्र में उन्नती होगी, पिय मिलन से मन हर्षित होगा,
ब्यापार के क्षेत्र में बिशेष लाभ मिलेगा, शत्रु नतमष्तक होकर संधी करेगा, किन्तु दुर्घटना से सावधान
रहें।
————————————————
तिथी – चतुर्थी संध्या 05.47, उपरांत पंचमी
पक्ष – शुक्ल
मास – भादो
विक्रम संवत – 2075
शकसंवत – 1940
नक्षत्र – स्वाती भोर 04.48, उपरांत विशाखा
दिशाशूल – दक्षिण एंव अग्नि की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो जीरा ग्रहण कर घर
से निकलें,
राहूकाल – 01.30 से 03.00
चौघडिया मुहूर्त – शुभ — 05.38 से 07.10
चर — 10.13 से 11.45
लाभ — 11.45 से 01.16
अमृत — 01.16 से 02.48
जन्मदिन मंगलम- श् 4 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ हर्षल ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- शराब, स्प्रीट, टाइपिस्ट, छपाई, खनिज,
ठेकेदारी, रेलवे, सरकारी सहायक आदि।
व्रत- गणेश चतुर्थी।
शुभ मंत्र- ॐ गं गणपतये नमः।
देव- गणपति महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास – कोई खास नहीं।
————————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333