झारखण्ड

‘राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस’ के उपलक्ष्य में एक दिवसीय ‘रक्तदान शिविर’

राँची, झारखण्ड । नवम्बर | 22, 2017 :: एन.सी.सी. राँची ग्रुप के निर्देशानुसार ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस’ के उपलक्ष्य में एक दिवसीय ‘रक्तदान शिविर’ का आयोयन 3 झारखंड बटालियन एन.सी.सी. ,राँची द्वारा यूनिट परिसर में किया गया | इस शिविर में 50 कैडेटों ने रक्तदान किया और ‘रक्तदान महादान ‘ को चरितार्थ किया | कैडेटों को संबोधित करते हुवे कमांडिंग अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार ने कहा कि इस रक्तदान का उद्देश्य यह है कि समाज में जरुरतमंद लोगों तक यह रक्त पहुँचेगा | रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और रक्तचाप की संभावना कम हो जाती है | कैडेटों ने लोगों से कहा कि रक्तदान करने से कमजोरी नहीं अच्छा लगता है |

Leave a Reply