Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

जमशेदपुर :: चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में रांची जिला को प्रथम स्थान

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 09, 2023 ::

7 और 8 अक्टूबर को श्रीनाथ यूनिवर्सिटी आदित्यपुर जमशेदपुर में हुई चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के झारखंड राज्य के  प्रेसिडेंट संजय सिंह, सेक्रेटरी बिपिन पांडे और जिला की सेक्रेटरी संतोषी कुमारी ने टीम को शुभकामनाएं दी।
53 मेडल और विजेता ट्रॉफी,
मोमेंटो के साथ रांची जिला प्रथम स्थान पर रही ।

 

आज सब जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स ग्रुप, दिशा माहेश्वरी ,आरव पांडे ,
जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स ग्रुप, संगम कुमार, तरुण कुमार, दीपक कुमार, अंशिका कुमारी, टोनी गोपाल
सीनियर बॉयज एवं गर्ल्स ग्रुप, आकृति राज, बेबी कुमारी, पम्मी कुमारी, अकांछा, रिया सेन,अनमोल कौशिक,अकांचा सिंह, पिंटू कुमार चौधरी, निशांत, तरुण, संगम, बेबी कुमारी, प्रज्ञया कुशवाहा, वंदना, निलंजना,पम्मी, मोहित, रितेश, दीपक, रोशन, राहुल,
मास्टर ग्रुप में ए,बी,सी ग्रुप में महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग
संदीप पाण्डेय, सुरजीत, मनोज ओराव, उषा शर्मा, बंटी, किरण, रंजना किशोर, सुनीता मिढ़ा, कंचन शर्मा, रोशन थापा, जगदीश सिंह ने प्रथम दितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया
आर्टिस्टिक सोलो वर्ग, आर्टिस्टिक पेयर वर्ग, रिदमिक पेयर वर्ग के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l
ऑफिशियल में मैनेजर राहुल रंजन टीम मे कोच के रूप में पूजा सिंह और बबलू महतो , सुरजीत घोषाल, चंदू शर्मा, प्रशांत सिंह, चैताली मुखर्जी, दयानंद, शंकर राणा , अम्या अंशु , आर्य प्रह्लाद भगत, ऋषि रंजन, पवन झा के साथ टीम में शामिल थे

टीम में शामिल खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था ।
इसके माध्यम से बच्चें आगे खेलो इंडिया और योगासना भारत के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे

Leave a Reply