झारखण्ड

मेन रोड, राँची में आज से पार्किंग की नई व्यवस्था शुरू, एक बार दें पार्किंग शुल्क और अगले तीन घंटे तक कही भी खड़ा करे अपना वाहन

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 10, 2017 :: मेनरोड, राँची.में आज से पार्किंग की नई व्यवस्था शुरू, एक बार पार्किंग दें तीन घंटे तक घूम घूम कर कहीं भी किसी भी दुकान से करें खरीदारी, वहां पार्किंग में लगायें वाहन, लेकिन पहले स्थान पर जो पार्किंग टिकट लिए उसको हर पार्किंग में दिखाना होगा।तीन घंटे का समय समाप्त होते ही फिर से देना होगा पार्किंग शुल्क-
नये नियम आज से लागू किया जा रहा है–

Leave a Reply