झारखण्ड

आकाशवाणी से प्रस्तुत है समाचार प्रभात : 10 नवम्बर 2017

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 10, 2017 :: आकाशवाणी से प्रस्तुत है समाचार प्रभात

** दिल्ली में धुएं और धुंध की स्थिति में राहत है। कई स्थानों पर दृश्यता में सुधार हुआ है।
** जी.एस.टी. परिषद की पूर्ण बैठक आज गुवाहाटी में होगी। नई कर व्यवस्था लागू होने की पहली तिमाही के प्रभावों की समीक्षा होगी।
** मूल्य नियंत्रण कोष प्रबंधन समिति ने प्याज की कीमतों में कमी लाने के लिये सरकारी एजेंसी के माध्यम से प्याज़ आयात का फैसला किया है।
** भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों से दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को बैंक सुविधाएं उनके घर पर ही मुहैया कराने को कहा है।
** मेघालय उच्च न्यायालय ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति से संबंधित 2005 का कानून रद्द कर दिया है।
** सीरिया में सेना ने इस्लामिक स्टेट पर उसके अंतिम प्रमुख गढ़ अल्बु-कमाल पर नियंत्रण के बाद जीत की घोषणा की है।

Leave a Reply