Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

प्राकृतिक चिकित्सा आरोग्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 25, 2023 ::  पंचम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस* के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में 18 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक हर एक प्रांत में *नेचुरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर* का आयोजन *इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन* एवं आयुष मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है, यह शिविर झारखण्ड INO के उपाध्यक्ष आर्य प्रहलाद भगत द्वारा आयोजित किया गया ,
दिनांक 25 फरवरी 2023 को एल.पी. पब्लिक स्कूल किशोरगंज में प्राकृतिक चिकित्सा आरोग्यं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ,जिसमें आज के समय में समाज को प्राकृतिक चिकित्सा की क्यों आवश्यकता है एवं किस तरह प्राकृतिक चिकित्सा से हम रोगों से निदान प्राप्त कर सकते हैं इस विषय पर शिविर आयोजित किया,
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पण कर किया गया,
मुख्य अतिथि:- डॉ. पंकज कुमार प्राकृतिक चिकित्सा रत्न संयोजक इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन झारखंड राज्य, जनरल सेक्रेटरी INO बिहार
विशिष्ट अतिथि :- रांची विधायक सी. पी. सिंह, संजीव विजयवर्गी (उप महापौर रांची )
अतिथि :- संजय सिंह (अध्यक्ष योगासना झारखण्ड ), क्रीड़ा भारती से मुनचुन राय, समाजसेवी निशांत यादव, जितेंद्र पाठक (प्राचार्य एल.पी. पब्लिक स्कूल )सुनील साहू, रोहित पांडे, सुनील बारणवाल, बिट्टू दिव्य, राहुल रंजन, करुणा भारती, सुमन कुमारी एवं स्कूल के शिक्षक गण, बच्चे उपस्थित रहें,

Leave a Reply