Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की विशेष आम सभा संपन्न, लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

रांची, झारखण्ड | नवम्बर  | 24, 2022 ::  सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की विशेष आम सभा आज सम्पन्न हो गई।इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के चेयरमैन श्री दीपक भरथुआर ने की। उन्होंने कहा कि झारखंड में सेपक टकरा खेल के विकाश की असीमित संभावनाएं है ।फुट बॉल और वॉलीबॉल के कॉम्बिनेशन वाले इस खेल के खिलाड़ी विभिन्न जिले में अभ्यास कर रहे है सिर्फ जरूरत है उन्हें सुविधा प्रदान करने की।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभिन्न जिला इकाइयों के लिए थाईलैंड से बॉल मंगवाए जाएंगे।
उन्होंने सभी जिला इकाइयों से कमसे कम एक प्रशिक्षण केंद्र खोलने के अनिवार्यता पर जोर दिया।
श्री उदय साहू ने कहा कि सेपक टकरा के तकनीकी सेमिनार का आयोजन जनवरी महीने में किया जाएगा।
इस बैठक में श्री दीपक भरथुआर सहित,उदय साहू, शिवेंद्र दुबे,चंचल भट्टाचार्य, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, विजय उराँव, शशिकांत पांडे ,रज़ि अहमद,वाहिद अली, गोकुलानंद मिश्र, गोपाल मुंडा, राजकुमार महतो, उज्जवल सिंह आदि मौजूद थे

Leave a Reply