राची, झारखण्ड | सितम्बर 09, 2024 ::
झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालपूरा से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में औपचारिक मुलाक़ात कर उन्हें गुलदस्ता और साल भेंट किया। 20 मिनट मुलाक़ात के दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा किये गये कार्यों पर एवं झारखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई श्री आलम ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को झारखंड आने का आमंत्रण भी दिया इक़बाल सिंह लालपूरा ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए हैं इसी महीने में झारखंड आने का आश्वासन भी दिया
मुलाक़ात के बाद आलम ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों पर नज़र रखने एवं उनके साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने के लिए उचित क़दम उठाने को कहा