रांची, झारखण्ड | फरवरी | 21, 2021 :: आज दिनांक 21 /02/21 रविवार को योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी की अध्यक्षता में महावीर टावर रांची के ऑफिस में किया गया।
बैठक में स्टेट ऑनलाइन कंपटीशन टेक्निकल डिस्कशन टेक्नोलॉजी डिस्कशन सोसायटी डिसिप्लिन पर विचार विमर्श किया गया तथा राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के बजट पर विचार करते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु पदाधिकारियों का ग्रुप समूह बनाकर उन्हें अपनी अपनी जिम्मेदारी दी गई ।
राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता जो प्रेमीलरी वीडियो राउंड 26/02/21 से 02/03/21 मार्च, क्वार्टर फाइनल राउंड, 07/03/2021 मार्च से 08/02/21 मार्च, सेमी फाइनल राउंड 10/03/21 से 11/03/21 एवं फाइनल राउंड 13/03/21 से 14/03/21 मार्च को होगा। रजिस्ट्रेशन एवं वीडियो की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2021 तक रखा गया है।
इस अवसर पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर 7319858777 जारी किया गया है जिस पर प्रतिभागी अपना वीडियो भेज सकते हैं ।
इस बैठक में एसोसिएशन के
अध्यक्ष संजय सिंह
महासचिव विपिन कुमार पांडे
कोषा अध्यक्ष मनोज तिवारी
वरीय उपाध्यक्ष अंशु सरकार
उपाध्यक्ष नंदू दुलाल दत्ता
टेक्निकल सचिव सुश्री रेनू कुमारी तथा
सपना झा ,सपन कुमार, विश्वजीत चौधरी इंद्रजीत चक्रवर्ती, सुबल चटर्जी, मलाई डे ,जगदीश सिंह ,उमेश कुमार राम , तथा हरेंद्र कुमार प्रजापति उपस्थित थे।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के श्री मनोज तिवारी जी के द्वारा किया गया।
