Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

अपने बच्चों को हनुमान चालीसा अवश्य सिखाएं : डॉ आशा लकड़ा

राची, झारखण्ड | फरवरी | 20, 2024 ::

बुकरु, कांके में संकटमोचन हनुमान मंदिर के भव्य निर्माण सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह में सम्मिलित हुई भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह पश्चिम बंगाल प्रभारी डॉ आशा लकड़ा।

बुकरु, बाजार टांड़ में चल रहे बजरंग बली के मंदिर निर्माण का प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह सह सात दिनों का श्री राम कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
सभी महावीर के भक्तों ने भगवान राम और वीर बजरंगी के नारों से नगर को गूंजायमान कर दिया।
इस आयोजन में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह पश्चिम बंगाल की प्रभारी डॉ आशा लकड़ा पहुंची। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने उन्हें चुनरी और अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
लोगों को संबोधित करते हुए डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि ने कहा कि मैं अंजन धाम से हूं, जहां बजरंग बली का जन्म हुआ था, इसलिए मैं उन्हें बड़ा भाई मानती हूं, बजरंग बली ने चाहा तो मैं आपके बीच में आ गई। कहा कि भगवान राम और संकटमोचन महावीर बजरंगबली के कृपा से पूरा देश एवं आपका नगर भी प्रगति करें यह कामना करते हैं। सभी अपने घरों में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं एवं आरती पूजन करें। सही माताओं से आग्रह किया कि हनुमान चालीसा अपने बच्चों को अवश्य सिखाएं। आगे उन्होंने कहा कि हमें हनुमान जी से प्रभु श्री राम जी की भक्ति और सदा सफल कैसे होते हैं, हर बड़े से बड़े कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कैसे करते हैं, यह सीखना चाहिए।
भाजपा नेता सह समाजसेवी अर्जुन राम ने कहा की भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन आदर्श है हम सबके लिए, पिता पुत्र का रिश्ता कैसा होना चाहिए, भाई-भाई का सम्बन्ध कैसा होना चाहिए, भाई का भाई के लिए त्याग, समर्पण और प्रेम कैसा होना चाहिए यह प्रेरणा लेने से हमारे जीवन भी खुशीयों से भर जाएगा।
इस आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश तिवारी ने बताया कि 18 फरवरी से आयोजन प्रारम्भ हो गया जो 24 फरवरी 2024 तक चलेगा। नगर वासियों एवं महायज्ञ में शामिल होने वाले सभी भक्तों को विशिष्ट संतो, महात्माओं व विद्वान पंडितों के द्वारा महायज्ञ का संचालन एवं पूजन किया जा रहा है एवं राम कथा
और हनुमान कथा का आयोजन किया जा रहा है।
आज महाभोग वितरण का प्रारम्भ डॉ आशा लकड़ा ने किया।
इस प्राण प्रतिष्ठा सह कार्यक्रम मुख्य रूप से डॉ अटल पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष ताराकांत साहू, उपाध्यक्ष रिझु मुण्डा, सचिव राजेश सिंह, महासचिव अखिलेश तिवारी, कोषाध्यक्ष अमरेश तिवारी, संरक्षक पप्पू तिवारी, अनिल साहु, सुजीत कुमार दुबे, रंजीत साहु, मंजेश गोप, अजय एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply