Breaking News Latest News राष्ट्रीय

अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अणुव्रत और पर्यावरण विषय पर अणुव्रत आचार संहिता आधारित “निबंध प्रतियोगिता” का आयोजन

नई दिल्ली | जून | 23, 2020 :: अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अणुव्रत और पर्यावरण विषय पर अणुव्रत आचार संहिता आधारित “निबंध प्रतियोगिता” का आयोजन अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन के निर्देशन में हुआ।मन्त्री डॉ.कुसुम लुनिया की विशेष प्रेरणा से संयोजिका श्रीमती कल्पना सेठिया (का.स.स.) व संयोजक डॉ.श्री संजीव सक्सेना (का.स.स. )के परिश्रम से 5 जून को कुल 67 प्रविष्ठियां आगयी थी।फिर एन्ट्री बन्द कर दी ।अणुव्रत लेखक पुरस्कार से सम्मानित,अणुव्रत पत्रिका के पुर्व संपादक सम्मानीय जज श्री महेन्द्र जी जैन के अनुसार जूनियर वर्ग 15 वर्ष तक में प्रथम कोमल दुगड,द्वितीय विशाल घीया,भावेश सिंधी और तृतीय दिवा राखेचा* रहे हैं।
सीनियर वर्ग 15 वर्ष से उपर वाले ग्रुप में प्रथम आरती कोठारी, द्वितीय अंजु जैन बुच्चा व तृतीय मधु झाबक रहे हैं।
सीनियर वर्ग में सुमन बोथरा,कंचन पींचा सेठिया,ममता लोढा,व संगीता दुगड के विशेष योग्यता रही हैं। सभी संभागियो को आनलाईन प्रमाणपत्र तथा विजेताओं को यथासमय पुरस्कृत किया जायेगा।
अणुव्रत समिति दिल्ली की तरफ से संयोजिका श्रीमती कल्पना सेठिया (का.स.स.) व संयोजक डॉ.श्री संजीव सक्सेना (का.स.स. ) सम्मानीय जज श्री महेन्द्र जी जैन के सार्थक श्रम के लिए वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटावरी ने आभार करते हुए सभी संभागियो -विजेताओं को बहुत बधाईयां दी।.

Leave a Reply