रांची, झारखण्ड | मई | 24, 2019 :: जेसीआई राँची जो की राँची की बहुत बड़ी युवा संस्था है शुक्रवार को नि:शुल्क चलन प्याऊ का उद्घाटन किया । राँची शहर में पढ़ रहे भीषण गर्मी के कारण राह चल रहे कई लोगों को शुद्ध पेयजल का सेवन नहीं हो पाता है । लोगों को पानी पिलाने हेतु जेसीआई राँची नि:शुल्क चलंत प्याऊ का संचालन कर रही है । जेसीआई के लोगों का मानना है कि ‘ मानव सेवा ही जीवन का सर्वोतम कार्य है ‘ ।
यह नि:शुल्क चलंत प्याऊ का उद्घाटन पिसका मोड़ स्थित जलान निवास में किया गया । यह प्याऊ राँची के हर एक इलको में घूमेगी । जिन भी लोगों को पानी की अवस्यकता होगी वो नि:शुल्क इसका चयन कर सकती है ।
इस कार्यक्रम में उपस्तिथ जेसीआई राँची के सचिव सौरभ साह , सौरभ जलान , अश्विनी माहेश्वरी , गौतम कुमार , सिद्दार्थ जयसवाल , पंकज साबू, प्रकाश अग्रवाल , मोहित वर्मा , अंकित मंत्री , वैभव जैन , रवि आनंद , कुणाल बोरा , अक्षत आनंद , अंकित मोदी , ऋषभ सिंघानिया , आदि उपस्तिथ थे ।