Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन

रांची, झारखण्ड | मई | 24, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का आज 24 मई शुक्रवार को समापन हो गया.
गुरु नानक भवन हॉल में सुबह 10:30 बजे से शुरू हुए इस समर कैंप में 5 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों ने क्राफ्ट मेकिंग,जुंबा,ड्राइंग कंपटीशन,एरोबिक्स,अंतराक्षरी,क्विज कंपटीशन के अलावा फन गेम्स का भी लुत्फ उठाया.संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बच्चों को शिष्टाचार का पाठ भी पढ़ाया गया साथ ही बच्चों को अपनी भाषा से जुड़े रहने के लिए  विशेष रूप से उन्हें बहावलपुरी भाषा सिखाई गई.
ड्राइंग कंपटीशन के ग्रुप ए में प्रियांशाअरोड़ा प्रथम एवं चेष्टा मुंजाल द्वितीय स्थान पर रहे तथा ग्रुप बी में तनिष्का मिढ़ा प्रथम एवं तनिश मुंजाल द्वितीय स्थान पर रहे  तथा गेम्स में ग्रुप ए में गुरलीन कौर और आराध्या प्रथम स्थान पर तथा उस्तत मिढ़ा एवं अवनी मुंजाल द्वितीय स्थान पर रहे तथा ग्रुप बी में तिशा किंगर एवं राधिका प्रथम स्थान पर तथा निश्चय मुंजाल एवं नित्या घई द्वितीय स्थान पर रहे.सभी विजेता बच्चों को जस्सी गिफ्ट द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए.दोपहर 3 बजे तीन दिवसीय कैम्प का समापन हुआ.बच्चों को इस मौके पर अल्पाहार भी कराया गया.
तीन दिवसीय कैंप के सफल संचालन में रवि नागपाल,कमलेश मिढ़ा, गीता कटारिया,विमला किंगर, मनीषा मिढ़ा,मधु मक्कड़,कंचन सुखीजा,अनु दीवान,रिचा मिढ़ा,शीतल तेहरी,कामना खत्री,बबीता पपनेजा,किरण गेरा,खुशबू मिढ़ा,ज्योति मिढ़ा,पूनम मिढ़ा,पायल किंगर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,निशा तलेजा,शीतल मुंजाल,स्वीटी सिडाना, रिंकल धमीजा,कोमल तलेजा,नीति पपनेजा,निशा मुंजाल,पायल गिरधर,हर्षा गखड़,रेखा मुंजाल एवं पिंकी तलेजा की सक्रिय भूमिका रही.

Leave a Reply