Breaking News Latest News

गुरु नानक देव जी के 550वें पावन प्रकाश उत्सव को समर्पित राग दरबार कीर्तन 25 और 26 मई को  

रांची, झारखण्ड | मई | 24, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें पावन प्रकाश उत्सव को समर्पित राग दरबार कीर्तन 25 और 26 मई को
सत्संग सभा द्वारा यह ‘राग दरबार कीर्तन’ 25 मई,शनिवार को रात 8 बजे से 11.00 बजे तक एवं 26 मई,रविवार को रात 8 वजे से 11 वजे तक आयोजित किया जाएगा.सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस राग दरबार कीर्तन की विशेष बात यह है कि इसमें गुरु नानक देव जी के साथी भाई मरदाना जो उनके साथ कीर्तन में रबाब बजाया करते थे उनकी 17 वी पीढ़ी के भाई दिलीप सिंह जी फक्कड़,भाई लाल सिंह जी फक्कड़,भाई इंदरजीत सिंह जी फक्कड़ एवं भाई हरपाल सिंह जी विभिन्न राग में कीर्तन कर साध संगत को निहाल करेंगे.
दोनों दीवान की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लँगर  चलाया जाएगा.सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने शहर के सभी सिख धर्मावलंबियों से इस राग दरबार कीर्तन में शामिल होकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करने का आग्रह किया है.

Leave a Reply