Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

सावन मीट में बहावलपुरी पंजाबी समाज की महिलाओं ने किया धमाल

रांची , झारखण्ड | अगस्त | 10, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आज 10 अगस्त, शनिवार को लालपुर स्थित होटल लैंडमार्क में सावन मीट का आयोजन किया गया.

शाम 4 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में सावन के महीने में बहावलपुरी पंजाबी समाज की महिलाओं का धमाल देखते बन रहा था.

महिलाएं सावन का हर आनंद उठाने को बेताब दिख रही थी.

अध्यक्ष रवि नागपाल,सचिव मनीषा मिढ़ा एवं कमलेश मिढ़ा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम में फैशन शो,कैटवॉक,डांस समेत कई मनोरंजक गेम्स का महिलाओं ने लुत्फ उठाया.

हर आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हों इसलिए ड्रा के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया.

सावन क्वीन का खिताब लाल रंग में सज संवर कर आईं स्वीटी सिडाना को दिया गया.

इस प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप शीतल तेहरी रही और सेकेंड रनरअप का खिताब श्रुति मिढ़ा को मिला जिन्होंने अपने मेकअप और ज्वैलरी की वजह से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.शाम 7 बजे आयोजन की समाप्ति हुई.

सदस्यों के लिए समिति द्वारा खान पान की व्यवस्था भी की गई.

आयोजन में ज्योति मिढ़ा, खुशबू मिढ़ा, कंचन काठपाल,पूनम मुंजाल,ज्योति धमीजा,शीतल मुंजाल,श्वेता मुंजाल,पायल गिरधर समेत अन्य सदस्य शामिल हुई.

Leave a Reply