Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 13, 2023 ::

आज दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को एन.एस.एस द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण कर अमृत वाटिका बनाया गया तत्पश्चात अपने अपने घर से लाई गई मिट्टी को घड़े में लेकर पूरे परिसर में अमृत कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा के बाद विद्यार्थियों ने पंच प्राण शपथ लेते हुए उनके द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें परिवहन आपातकाल जागरूकता, विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतिक झलक, देश भक्ति गीत इत्यादि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मार्गदर्शक एवं संरक्षक विश्विद्यालय के कुलपति क्षिति भूषण दास ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बनाए रखने में एक मुख्य अभियान के रूप में देखने को प्रेरित किया।
विश्विद्यालय के कुलसचिव प्रो.के.के. राव ने भारतीय संस्कति की विविधता उसकी उपजाऊ मिट्टी को मातृत्व के रूप में पोषक करने वाली है कहते हुए कार्यक्रम की सराहना किया। एनएसएस सह समन्वयक डॉ प्रज्ञा शुक्ला ने स्वागतीय उद्बोधन एवं मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यक्रम को विस्तार से बताया तथा एनएसएस समन्वयक डॉ सुभाष बैठा ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्र्म समन्वयक डॉ. विजय ने कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य तभी सफल होगा जब हम अपने हाथों में जो अपनी मिट्टी लेकर शपथ लेते हुए वचन कहे उनका अनुशरण करें।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के विद्यार्थी अंजलि, श्रेया, कृति और जेना ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्यवक डॉ. विजय कुमार यादव , सहायक आचार्य शिक्षा विभाग ने किया। इस अवसर प्रो. भगवानदास, डीन, एसएमएस, विश्विद्यालय के वित्त अधिकारी, पुस्तकालय अध्यक्ष, डॉ. मानवी यादव, डॉ. सुशांत, डीएसडब्लू रत्नेश विश्वकसेन, सभी प्रोग्राम अधिकारी, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply