Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

जे. के. इंटरनेशनल स्कूल, आगरू के विद्यार्थियों द्वारा देवकमल अस्पताल का भ्रमण

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 18, 2022 ::  आज दिनांक 18/11/2022 दिन शुक्रवार को जूनियर कक्षा यू.के.जी के विद्यार्थियों को देवकमल अस्पताल का भ्रमण करवाया गया। विद्यार्थियों को अस्पताल का भ्रमण करवाने का मुख्य उद्देश्य “बीमारियों से दूर कैसे रह सकते हैं” था। जहां फूलों का गुलदस्ता दे कर एच.आर. मिस पल्लवी ने सीनियर शिक्षिका प्रवीण श्रीवास्तव, निक्की सहाय, नुपूर भगत एवं आशीष सर को सम्मानित किया वहीं मिस्टर रमेश ने कार्यक्रम को सही तरीके से कोआर्डिनेट किया। सर्व प्रथम विद्यार्थियों ने अस्पताल का भ्रमण कर अपने स्थान को ग्रहण किया देवकमल अस्पताल की विशेष शिशु डॉक्टर पूजा आर्य ने विद्यार्थियों से स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे – हमें स्वस्थ रहने के लिए कैसा भोजन करना चाहिए ? विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक प्रश्नों के उत्तर दें उनका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके उपरांत डॉ अनंत सिन्हा ने विद्यार्थियों को खेल-खेल में ही बीमारी से बचाव के तरीके बताए ! उन्होंने बताया कि हमें जंक फूड प्रतिदिन ना खाकर सप्ताह में एक बार खाना चाहिए। छोटे बच्चों को प्रतिदिन पानी 1 लीटर पीना चाहिए जिनकी आयु 4 से 5 वर्ष हैं साथ में नर्स सिमा ने ज्वर को थर्मामीटर से नापा जाता है, इंजेक्शन कैसे लगता है? कटे स्थान को कैसे साफ कर पट्टी लगा सकते हैं? ये सारी जानकारियां दी! सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन में रहकर स्वयं को एक अनुशासित विद्यार्थी साबित किया इसमें तनिक भी संशय नहीं है ! सारी जानकारियों के उपरांत विद्यार्थियों के बीच डॉक्टर अनंत सिन्हा के द्वारा चॉकलेट और कलर्स का वितरण कर विद्यार्थियों की खुशियों में चार चांद लगा दिए।

Leave a Reply