Breaking News Latest News झारखण्ड

आपदा प्रबंधन विषय पर सेमिनार

 

 

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 13, 2023 ::

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा ,रांची के फायर एंड सेफ्टी विभाग एवम एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रबंधक मलय मजूमदार फायर एंड सेफ्टी के अध्यक्षता मे बिरसा मुंडा हवाई पत्तन मे आपदा प्रबंधन विषय पर सेमिनार का विधिवत् उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर टीम कमांडर, निरीक्षक राहुल कुमार सिंह और एनडीआरएफ भारत सरकार ( गृह मंत्रालय ) की 9 वीं बटालियन की टीम थे।

प्राकृतिक आपदा, मानव निर्मित आपदा, बाढ़, भूकंप, भू स्खलन, सड़क सुरक्षा, वज्रपात, सर्पदंश, पानी मे डूबना, गैस रिसाव, फर्स्ट सुरक्षा आदि मे प्रशिक्षण।
एनडीआरएफ की टीम कठिन से कठिन परिस्थिति मे लोगों की जान बचाने के लिए तत्पर रहती हैं।
एनडीआरएफ टीम प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से एक्सपर्ट के रूप मे तुरंत रिस्पॉन्स देती हैं।

एनडीआरएफ की 9 वीं वाहिनी टीम विमान पत्तन के सभी विभागों के , गणमान्य को आपदा प्रबंधन विषय पर जागरूक किया ताकि परिसर मे उत्पन्न किसी भी तरह की आपातस्थिति का कारगार ढंग से मुकाबला कर सके।

एनडीआरएफ की कमांडर सहित 07 सदस्यीय टीम प्रशिक्षण के लिए बिरसा मुंडा हवाई पत्तन में उपस्थित हुए ।

प्रबंधक मलय मजूमदार,फायर एंड सेफ्टी, मुख्य अतिथि एनडीआरएफ कमांडर राहुल कुमार सिंह, सेमिनार कॉर्डिनेटर राजेश तिवारी, ने आपदा प्रबंधन विषय पर वक्तव्य रखे। एनडीआरएफ की टीम कम्युनिटी अवॉर्नेस प्रोग्राम, बेसिक फर्स्ट एड, हृदय आघात कारण उपचार, सर्पदंश एवम् रासायनिक खतरों की विस्तार पूर्वक जानकारी दिए और उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अभ्यास करवाया।

Leave a Reply