Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

सीआईटी में मेगा रक्तदान शिविर व अंगदान जागरूकता कार्यक्रम 

राची, झारखण्ड  | मई | 08, 2023 ::  गत दिनों सड़क दुर्घटना में मृत सीआईटी के छात्र अमित सोरेंग की स्मृति में सामाजिक संस्था आकांक्षा सोशल एंड स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में वर्ल्ड थैलेसिमिया डे के मौके सोमवार को सीआईटी में मेगा रक्तदान शिविर सह अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

खबर लिखे जाने तक 40 यूनिट रक्तदान हो चुका था।

और सिलसिला जारी था।

संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरशद उस्मानी ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों की सराहना करते हुए कहा की किसी के जीवन दान का जरिया बनने से ज्यादा पुण्य का काम क्या हो सकता है।

उन्होंने अन्य लोगों को भी रक्त व मरणोपरांत अंग दान के लिए प्रेरित किया।

वहीं आकांक्षा संस्था के अध्यक्ष कौशिक चांद ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए जीते जी रक्तदान मरणोपरांत अंगदान का नारा देकर इसे आत्मसात करने का आह्वान किया।

ताकि जरूरमंदों को लाभ मिल सके।

मौके पर संस्था के सचिव विवेक चांद, से आए मेडिकल टीम में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ पी आर बाखला, प्रियंका सिन्हा, विरसा तिर्की, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सत्यजीत राय, सौभिक गोस्वामी, शर्मिला गोस्वामी अरुणदेव कुमार आदि की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply