राची, झारखण्ड | जून 30, 2024 ::
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के राजनीति विज्ञान विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के समीक्षा एवं सुधार के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक महाविद्यालय के महिला प्रभाग में हुई ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन के अनुरूप यह बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम में विश्विद्यालय द्वारा नामित एक्सटर्नल के तौर पर डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी , सहायक प्राध्यापक , स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग , रांची विश्विद्यालय रांची शामिल हुए । इनके अलावा दो अन्य एक्सटर्नल डॉ. अशोक राम , विभागाध्यक्ष , राजनीति विज्ञान विभाग , संत कोलंबस महाविद्यालय , हजारीबाग एवं डॉ. सूची संतोष बरवार , सहायक प्राध्यापिका, राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती नुपुर सिन्हा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं विभाग के सभी शिक्षकों से उनका परिचय कराया।
बैठक में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतर्गत विभिन्न सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले पत्रों,उनके विभिन्न इकाइयों में शामिल अध्याय एवं मॉड्यूल्स, परीक्षा पैटर्न, क्रेडिट सिस्टम आदि की जानकारी दी गई।
साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर के वर्तमान पाठ्यक्रम और उससे संबंधित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा माता-पिता के फिड-बैक पर आधारित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बैठक में शामिल विशेषज्ञ शिक्षकों ने पाठ्यक्रम के एक-एक पंक्ति को पढ़ -समझकर, शिक्षकों-शिक्षार्थियों के कठिनाई के स्तर , अधिगम प्रतिफल और समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए चर्चा-परिचर्चा की तथा बहुमूल्य सुझाव दिए ।
बेहतर पाठ्यक्रम बनाने के प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर बैठक में पूर्व छात्र प्रतिनिधि के तौर पर शिव सागर कुमार शामिल हुए । इन्होंने भी अपने तरफ से महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में विभाग के शिक्षकों डॉ. राजकुमार, डॉ. तमन्ना सिंह, जहांगीर आलम , अमित कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में अपना कीमती समय और सुझाव देने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों को विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. बहालेन होरो के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।