Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

रांची विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक संपन्न : कम से कम 7 खेलों में अंतर कॉलेज प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक

राची, झारखण्ड | जुलाई | 26, 2023 :: रांची विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक आज (बुधवार को) डीएसडब्ल्यू ऑफिस सभागार में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए बैठक में सबसे पहले डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को बुके देकर सम्मानित किया
उन्हें शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
बैठक में रजिस्ट्रार डॉ मुकुंद चंद्र मेहता वित्त सलाहकार डॉ… गोस्वामी
वित्त अधिकारी डॉ ए एल शाहदेव
कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन आशीष कुमार झा
स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश गुप्ता
मंच पर उपस्थित थे
जबकि प्रोफ़ेसर अशोक सिंह अरुण सिंह अजय प्रकाश अर्जुन राम प्राचार्य रांची महिला कॉलेज प्रिंसिपल मारवाड़ी कॉलेज प्रिंसिपल बिरसा कॉलेज खूंटी प्रिंसिपल कॉलेज ज एन कॉलेज धुर्वा प्रिंसिपल संत जेवियर प्रिंसिपल एसएस मेमोरियल कॉलेज प्रिंसिपल बीएस कॉलेज लोहरदगा डोरंडा कॉलेज के ओ कॉलेज गुमला बी एन जलन कॉलेज आर एल एस वाई पीपीके कॉलेज बुंडू मांडर कॉलेज योगदा कॉलेज सिमडेगा कॉलेज वॉलीबॉल कोच राजेश सिंह खेल विभाग के विजय कुमार वर्मा धीरज महतो अनिल कुमार कुमुद रंजन साहू नारायण बिनहां लंकेश मींज नवीन चंचल सहित कई अधिकारी और लोग ने बैठक में भाग लिया
बैठक में डीएस डब्ल्यू ने पिछले बरस के विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के प्रदर्शन के बारे में चर्चा किया
इसके अलावा इस वर्ष विभिन्न अंतर कॉलेज प्रतियोगिताओं के लिए कॉलेज और तिथि की घोषणा की गई
इसके अलावा गेमों के चयनकर्ताओं को नामों का घोषणा किया गया
अगले बरस कुल एक करोड़ 28 लाख का बजट प्रस्तुत किया गया
जो हाउस में पारित किया उसके अलावा उन्हें 19 लोगों का एक स्टैंडिंग कमिटी का भी गठन किया गया|
रांची विश्वविद्यालय जिम के लिए ट्रेनर और इस वर्ष से अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी में विजेता टीम के खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित करने की बात कही गई
रांची विश्वविद्यालय इस वर्ष association ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी से अखिल भारतीय प्रतियोगिता कराने की मांग करेगा

Leave a Reply