Breaking News Latest News झारखण्ड

एकल अभियान दक्षिण झारखंड संभाग समिक्षा बैठक सह रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

रांची, झारखण्ड  । अगस्त  | 12, 2021 :: आज दिनांक 12 अगस्त 2021 को मारवाड़ी आरोग्य भवन-1 एकल ग्राम संगठन कार्यालय मे संभाग प्रतिनिधि श्रीमान सतिश तुलस्यान जी के अध्यक्षता मे हनुमान चालिसा के साथ बैठक प्रारंभ हुई । जिसमे संभाग बैठक मे पिछले माह के कार्य समिक्षा किया गया तथा वनबन्धु परिषद् राँची, श्रीहरि सत्संग समिति राँची और नगर महिला समिति राँची के संयुक्त तत्वावधान मे रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

महिला समिति राँची चेप्टर के बहनो के द्वारा संभाग के 40 सेवावर्ती कार्यक्रताओ सह अभिभावक को राखी बांधी गई ।
मिठाई, छाता , एवं साडी उपहार के रूप मे भेट किया गया । एंव आगामी योजना के तहत 15 अगस्त को संभाग के 3419 विद्यालय ग्राम मे झंड़ोतोलन कार्यक्रम और भारत माता पूजन तथा 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन रक्षा बंधन सह देश रक्षा एंव वृक्ष रक्षा का संकल्प लिया गया तथा ग्राम बैद्य और योग केंद्र संचालक का प्रशिक्षण सितम्बर माह मे पुर्ण करने का निर्णय लिया गया । मोके पर प्रभाग संरक्षक श्रीमती रेखा जैन, नगर महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती बबीता जालान, संभाग सचिव श्रीमान मुकेश अग्रवाल, आचार्य कथाकार के केन्द्रीय प्रभारी श्रीमान बासुदेव भला, नगर महिला समिति के सचिव श्रीमती अनिता तुलस्यान, श्रीमती राज राजगडिया,श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती संगीता चितलांगीया,सीमा रजगरिया सुनीता मोदी ,अमरेन्द्र विष्णु पुरी ,प्रकाश महतो, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply