राची, झारखण्ड | मई | 14, 2023 :: राची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक आयोजित की गयी.
बैठक की अध्यक्षता कें द्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार ने किया.
बैठक में गत दिनों ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, आरक्षण शून्य जिलों में भी आरक्षण देने, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों के 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी आदि मुद्दों पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को सौंपे गए मांग-पत्र पर चर्चा की गई और तय किया गया कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, आंदोलन जारी रहेगा.
28 मई को रांची में प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
7 जून को भुरकुंडा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
6 जुलाई को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर महाधरना का आयोजन किया जायेगा.
इस बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किये गये.
पहले प्रस्ताव में कहा गया कि वैश्य मोर्चा किसी भ्रष्ट, दागी और चरित्रहीन व्यक्ति/नेता/अधिकारी को अपना आदर्श नहीं मान सकती है.
साथ ही ऐसे लोगों को किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जायेगा.
जबकि दूसरे प्रस्ताव में बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा कलचुरि हेहैय सूढ़ी वैश्य समाज के आराध्य देवता राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कड़ी निंदा की गयी और बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को पूरे वैश्य समाज से माफी मांगने को कहा गया. अन्यथा सड़कों पर उतर कर विरोध करने का निर्णय लिया गया.
तीसरे प्रस्ताव में कहा गया कि वैश्य कोटा और वोट से लोकसभा/राज्यसभा सांसद, विधायक और मंत्री बने नेताओं से आग्रह किया जाता है कि वे समाज की समस्याओं एवं जायज कामों को प्राथमिकता देते हुए करें.
इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, परशुराम प्रसाद, सहदेव चौधरी, उप-प्रधान महासचिव इंदु भूषण गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद साहु, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, रामाशंकर राजन, संगठन सचिव अनिल वैश्य, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य नरेश साव, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।