Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

झारखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा अन्य समितियों के गठन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक संपन्न

बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का जल्द होगा गठन

अन्य समितियों का भी होगा गठन

झारखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा अन्य समितियों के गठन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक संपन्न
=========================
बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को फार्मूले की कॉपी सौंपी गई
=========================
रांची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 12, 2021 ::  झारखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं अन्य समितियों के गठन को लेकर आज झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के साथ मंत्री श्री चंपई सोरेन, मंत्री श्री आलमगीर आलम, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर एवं जेएमएम के महासचिव श्री विनोद कुमार पांडे ने बैठक की।

बैठक के उपरांत प्रेस से मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जल्द ही राज्य में 20 सूत्री तथा अन्य समितियों का गठन होगा। राज्य के सर्वांगीण विकास में इन समितियों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक भ्रष्टाचारमुक्त तरीके से क्रियान्वित करने हेतु राज्य में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा अन्य समितियों का गठन होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 20 सूत्री तथा अन्य समितियों के गठन का फार्मूला तय हो चुका है। आज की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को फार्मूले की सूची सौंपी गई है। हर पहलुओं पर पूर्व में तथा आज भी विचार-विमर्श कर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन समितियों का गठन कर लिया जाएगा। सरकार के नियमों के तहत इन समितियों में राज्य के जिलों तथा प्रखंडों में कितने एसटी, एससी, ओबीसी, महिला एवं अन्य को जगह मिलेगी इसका मिलान कर इन समितियों के गठन को मूर्त रूप दिया जाएगा। जेएमएम के महासचिव श्री विनोद कुमार पांडे ने कहा कि 20 सूत्री तथा अन्य समितियों का गठन होने से राज्य में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी तथा संगठन और जनहित में कार्य करने वाले लोगों को उचित हक,अधिकार और सम्मान मिल सकेगा।

Leave a Reply