Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

राजेश सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अमानत और प्लेयर ऑफ द मैच जावेद अख्तर की बदौलत स्वर्णरेखा फाइनल में

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 17, 2023 :;  बीएयू  मैदान पर खेले जा रहे मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच राजेश सिंह के शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन की बदौलत अमानत ने खरकई को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

राजेश सिंह ने नाबाद 52 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खरकई ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए। राकेश ने 41 और सुशील ने 24 रन बनाए। मुकर्रम ने दो विकेट लिए।

विजयी लक्ष्य को अमानत ने 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन बना मुकाबला जीत लिया।

राजेश सिंह के अलावा अमित सिंह ने 38 रन बनाए।

प्रवीण मिश्रा ने 3 विकेट लिए।

दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए।

कुमार सौरव 41, आसिफ ने 28 और मोनू ने 18 रन बनाए।

स्वर्णरेखा के लिए विमल विजयन, जावेद अख्तर और संदीप मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए।

विजयी लक्ष्य को स्वर्णरेखा ने 15.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन बनाया खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।

मनोज सिंह ने 27, मनीष सिंह ने 24 और जावेद ने 22 रन बनाए।

आसिफ ने दो विकेट लिए जबकि मोनू, अभिषेक और राजेश ने एक एक विकेट लिया।

इससे पहले सेमीफाइनल मैच की शुरुआत पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर कई वरीय पत्रकार भी शामिल रहे।

शनिवार को RPC इलेवन और टाटा स्टील इलेवन के बीच एग्जिबिशन मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply