Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने की गौ सेवा

राची, झारखण्ड | जून | 02, 2024 ::

राँची समर्पण शाखा ने हर एकादशी गौ सेवा करने का मानस बनाया है । जिसके तहत आज शाखा ने एकादशी के शुभ दिन पर गौ सेवा की जिसमें शाखा अध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में आज दिनांक 2 जून हरमू रोड़ गौशाला में गौ सेवा की गई। ये सेवा कोमल झुनझुनवाला द्वारा करवाई गई। गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है. गौ सेवा प्रभारी आशा संथोलिया एवं संयोजिका डॉली बंसल ने गौ सेवा की सारी तैयारियाँ की । बढ़ती गर्मी को देखते हुए गौ माता को खीरा, लौकी, धूब , रोटी और हरी सब्जियां खिलाया गया । इसमें शाखा की बहनों ने साथ दिया।
साथ ही मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम जीव दया के अंतर्गत गायों को रेडियम बेल्ट पहनाया गया। जिसमें गाय की सड़क दुर्घटना से उन्हें बचाया जा सके। इस रेडियम बेल्ट से रात को गायों की होने वाली सड़क दुर्घटना से उन्हें बचाया जा सकेगा। इससे उनकी साथ होने वाली सड़क दुर्घटना की संभावना भी काम हो जाती है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया , आशा संथोलिया, कोमल पोद्दार, डॉली बंसल, पूजा अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल मौजूद थी।

 

 

 

Leave a Reply