Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 3 :: तीसरे दिन 4 मैच खेले गए

Cricket

रांची, झारखण्ड ।  मई | 08, 2018 :: बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन- 3 के तीसरे दिन की शुरुआत बाबा लॉन्चर्स और जायंट वारियर्स के बीच मैच से हुई.बाबा लॉन्चर्स  की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवरों में 5 विकेट खोकर 34 रन बनाए जवाब में उतरी जायंट वारियर्स की टीम ने 3.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर बोनस अंक अर्जित किया.19 रन पर नॉट आउट और 2 विकेट लेकर यश गखड़ मैन ऑफ दी मैच बने.

ब्लेंडर्स आर्मी और दाऊद ब्लास्टर्स के बीच हुए मैच में ब्लेंडर्स आर्मी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 40 रन बनाए और दाऊद ब्लास्टर्स की टीम ने लक्ष्य को 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया और 7 विकटों से जीत हासिल की. 22 रन बनाकर नॉटआउट रहने वाले समीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

तीसरा मुकाबला रांची सनराइजर्स और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच हुआ रांची सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 43 रन बनाए और विपक्षी टीम को 31 रनों पर समेट कर 12 रनों से जीत हासिल की.राँची सनराइजर्स के गुरप्रीत लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बने.

आज का अंतिम मुकाबला यार अनमुल्ले और एवेंजर्स के बीच हुआ अवेंजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 53 रन बनाए और इसके जवाब में यार अनमुल्ले की टीम 27 रन ही बना सकी और 26 रनों से मैच हार गई. गीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार किंगर एग्रिको रायपुर, खेमचंदस् और सविता सिविंग मशीन की ओर से दिए गए.

 

सभी मैचों के दौरान प्रतियोगिता के मुख्य कमेंटेटर नरेश पपनेजा और सह कमेंटेटर अश्विनी सुखीजा ने कॉमेंट्री कर दर्शकों को बांधे रखा और बीच बीच में दर्शकों का अपनी कमेंट्री द्वारा मनोरंजन भी किया.इस दौरान उनके द्वारा दर्शकों से भी सवाल पूछे गए और सही जवाब देने वाले को गिफ्ट हैंपर दिया गया.स्कोरर की भूमिका मनोज मक्कड़ को सौंपी गई है.

इस आयोजन में डॉ0 सतीश मिढ़ा,वेदप्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,ललित किंगर, किशोर पपनेजा,अमरजीत बेदी,कवलजीत मिढ़ा, आशु दुआ, प्रमोद चुचरा, महेश कुक्कड़, कामराज खत्री,गुलशन अरोड़ा, सोनु पपनेजा, विजय किंगर,महेश मक्कड़ सक्रिय भूमिका निभा रहे है.

प्रतियोगिता का फाइनल मैच 13 मई को रात 9 बजे से खेला जाएगा.

Leave a Reply