राची, झारखण्ड | जून | 02, 2024 ::
हरमू स्थित अजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में युवा आजसू राँची महानगर की एक आवश्यक बैठक रखी गई है । बैठक की अध्यक्षता चेतन प्रकाश ने की । बैठक में राँची महानगर में युवा आजसू का प्रत्येक वार्ड में संगठन विस्तार हेतु विचार विमर्श किया गया । जिसमें चेतन प्रकाश को वार्ड नंबर 1- 10 तक संगठन विस्तार करने के लिए जिम्मेवारी दी गई साथ ही पूरे महानगर में संगठन विस्तार पर विचार विमर्श किया गया । इस बैठक में गौतम सिंह,जब्बार अंसारी, वेदांत कौस्तव, चेतन प्रकाश, अजीत कुमार, नीरज वर्मा, नीतीश सिंह, राहुल तिवारी, अभिषेक झा, संटू कुमार,इत्यादि उपस्थित थे