Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने बच्चों के बीच किया फल एवं जूस का वितरण

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 24, 2024 ::

राँची समर्पण शाखा हर बच्चे का स्वस्थ सप्ताह 5 दिवसीय कार्यक्रम के तहत दुसरे दिन सुबह 11 बजे स्वस्थ आहार की आदतें के तहत सृजन हेल्प पहाड़ी मंदिर ( मंदबुद्धि और मूखवधीर बच्चो का स्कूल) मे बच्चों के बीच ताजे फल तरबूज और जूस का वितरण किया। कार्यक्रम प्रभारी कोमल झुनझुनावाला एवं संयोजिका आशा सराफ़ ने उनसे बातचीत कर उन्हे समझाया की सभी को पौष्टिक आहार खाना चाहिए। जंक फूड नही खाना चाहिए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया , कार्य को सफल बनाने में मंच के सदस्यों का भरपूर साथ रहा ,कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, कोमल पोद्दार, स्मिता अग्रवाल, आशा सर्राफ मौजूद थी ।

 

Leave a Reply