Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

अनगड़ा के बीसा शिव मंदिर में एक दिवसीय मंडा पूजा संपन्न

राची, झारखण्ड | जून | 17, 2023 ::

अनगड़ा प्रखंड के बीसा पंचायत शिव मंदिर में एकदिवसीय मंडा पूजा का आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप पहान की अध्यक्षता में किया गया।
इस एक दिवसीय मंडा पूजा में 15 भोक्ता और 15 सोक्ताईन शामिल हुए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी नेता जलेंद्र प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष उमेश बड़ाईक मौजूद थे।
बतौर मुख्य अतिथि जलेंद्र प्रसाद ने कहा कि मंदिर निर्माण से पूरे क्षेत्र का विकास होगा लोग।
मंदिर की सुंदरता अदभूत है।
मंदिर को देखने दूर-दराज से लोग आएंगे।
अच्छी बात यह है कि मंदिर के पुजारी पहान है।
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से धर्म -संस्कृति का प्रचार-प्रसार बड़े स्तर पर होगा।
सनातनी अपना धर्म भूलते जा रहे हैं, मंदिर निर्माण के बाद प्रत्येक दिन मंदिर में पूजा-पाठ के लिए भी लोग आगे आएंगे।
इससे धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार तेजी से होगा।
यह शुभ काम के लिए मैं पूरे कमेटी को शुभकामना देता हूं।
साथ ही उन्होंने कहा कि अगले बार नौ दिवसीय मंडा पूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें झूलन -मेला समेत कई प्रकार के कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित होंगे।

2024 में मंदिर का काम हो जाएगा पूरा : उमेश बड़ाईक

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष उमेश बढ़ेगी ने कहा कि भगवान शिव के मंदिर के जोड़ाई का काम 2 वर्षों में पूरा हो गया है।
2024 तक यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है।
अगले साल मुंडा पूजा के दिन झूलन कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में भोक्ता और सोक्ताइन शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि 20 सा पंचायत के शिव मंदिर की ऊंचाई 50 फीट की है, जिसमें 40 फीट का गुंबज बनकर तैयार हो गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजारी छेदिया पहान, महतो कपिल बड़ाईक, पाठ भोक्ता सुनील लोहरा, राजा भोक्ता कार्तिक मुंडा, अनिल बड़ाईक, विनोद पहान, जलेश्वर पहान, विजय, सुखनाथ महली, जग्गू पहली, संजय लोहरा, धनेश्वर महली, विनय, नारायण बड़ाईक, जादूवीर बडाइक का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply