रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 25, 2021 :: नागा बाबा खटाल में फुटपाथ सब्जी फल विक्रेता संघ के लोग अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से धरना पर बैठे.
इनकी मांग है कि रांची नगर निगम वर्ष 2016 का सर्वे लागू करे. और जो फुटपाथ दुकानदार इस सर्वे में छूट गये हैं, उन्हें भी चिह्नित कर और वेंडिंग जोन बनाकर उन्हें स्थान दिया जाये.