रांची, झारखण्ड । मई | 06, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में आज 6 मई, रविवार को महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया.
इस उपलक्ष्य में सजाए गए विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 8 बजे भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई. मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी ने कथावाचन कर संगत को सिख इतिहास से जोड़ा. तत्पश्चात विशेष रूप से शिरकत करने पधारे भाई अमनदीप सिंह जी, माता कौलाँ अमृतसर वाले ने ” वाहो वाहो करह सेई जन सोहंड़े तिन कउ परजा पूजंड़ आइ……..” शबद गायन किया.दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सिख पंथ की महान शख्शियत भाई गुरइकबाल सिंह जी,माता कौलाँ अमृतसर वाल ने ” ऐसे गुर को बल बल जाइए आप मुकत मोहे तारे………” एवं ” साजनड़ा मेरा साजनड़ा निकट खालोया मेरा साजनड़ा……..” जैसे अनेक शबद गायन कर समाँ बांध दिया.इससे पहले सुबह 9 बजे भाई गुरइकबाल सिंह जी को सत्संग सभा द्वारा प्रभातफेरी निकालकर गुरुद्वारा साहिब तक लाया गया.सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने भाई गुर इकबाल सिंह जी एवं अमनदीप सिंह जी को सरोपा देकर नवाजा.
आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति दोपहर 2:30 बजे हुई. दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर गुरु का लंगर चखा.
सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने रांची की समूह साध संगत से इसी तरह कीर्तन समागम में शामिल होकर गुरु का आशीर्वाद लेने का आह्वान किया. मंच संचालन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया.
आज के इस विशेष दीवान में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, गामा सिंह, जयराम दास मिढ़ा, द्वारकादास मुंजाल, सुंदरदास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, रामकृष्ण मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, लक्ष्मण दास मिढ़ा, नरेश पपनेजा, हरगोविंद सिंह, अमरजीत गिरधर, दीवान मिढ़ा, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, लक्ष्मण सरदाना, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, गुलशन मिड्ढा, रमेश तेहरी, महेंद्र अरोड़ा, सुभाष मिढ़ा, हरजीत अरोड़ा, प्रेम मिढ़ा, प्रेम सुखीजा, अजय धमीजा, अशोक गेरा, मोहनलाल अरोड़ा,चंदू गिरधर, नीरज गखड़, जितेंद्र मुंजाल, हरजीत बेदी, दीनदयाल काठपालिया, नवीन मिढ़ा, आशु मिढ़ा, पवन खत्री, वेद प्रकाश मिढ़ा, अनूप गिरधर, बिनोद सुखीजा, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, नानक चंद अरोड़ा, अशोक मुंजाल, पवन खत्री,अशोक मुँजाल, नवीन मिढ़ा, आशु मिड्ढा, दीनदयाल काठपालिया, वेद प्रकाश मिड्ढा समेत अन्य उपस्थित थे.